Meerut-आज शोभित विश्वविद्यालय मे सल्तनत ए ओमान दूतावास भारत के कल्चरल ऑफिस के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का दौरा किया।  जिसमें हिलाल नसीर अल रवाही हेड कल्चरल ऑफिस दूतावास सल्तनत ए ओमान इन इंडिया  प्रमुख थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय राणा ने विश्व विद्यालय के चेयरमैन एवं कुलाधिपति की ओर से प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। 
कार्यक्रम के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल एवं शोभित विश्वविद्यालय के बीच साझा कार्यक्रमों  को लेकर चर्चा की गई। जिसमें संयुक्त अनुसंधान, ट्रेनिंग प्रोग्राम, एचआर डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर तथा विभिन्न प्रकार के  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का साझा संचालन करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
हिलाल नसीर अल रवाही हेड कल्चरल ऑफिस एंबेसी ऑफ़ सल्तनत ए ओमान इन इंडिया  ने कहा कि ओमान के भारत के साथ बहुत प्रगाढ़ संबंध है। जो कि पिछले 5 दशकों से चले आ रहे हैं। भारत तथा ओमान व्यापार, शिक्षा एवं  संस्कृति में एक दूसरे के  हमेशा सहयोगी रहे है। उन्होंने विश्वविद्यालय  की तारीफ  करते हुए कहा कि  जिस तरह शोभित विश्वविद्यालय एक हाईटेक एवं शुद्ध वातावरण युक्त हरा भरा कैंपस है इससे पहले भारत में उन्होंने इस तरह का कोई भी विश्वविद्यालय नहीं देखा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय राणा ने  शिक्षा से जुड़े  महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर देते हुए कहां की अगर  दो देश एक साथ मिलकर संयुक्त अनुसंधान पर कार्य करेंगे तो यह दोनों देशों के छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा जिसके लिए शोभित विश्वविद्यालय आपको पूरा सहयोग करेगा। अपने शोभित विश्वविद्यालय के  दौरे के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त विभागों का भ्रमण किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा नई नई तकनीक पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। भ्रमण के दौरान उन्होंने विश्व विद्यालय के समस्त डीन एवं डायरेक्टर से मुलाकात की ।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन  मित्रानंद बहुगुणा, निदेशक प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता एवं प्रोफेसर डॉ पूनम देवदत्त द्वारा प्रतिनिधि मंडल को प्रतीक चिन्ह एवं रुद्राक्ष का पौधा  भेंट कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा वशिष्ठ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ओमान  दूतावास से हुदा सलीम नसीर अल  हंसानी , मो ताहिर, डीन रिसर्च प्रो अमर प्रकाश गर्ग, डीन  स्टूडेंट वेलफेयर प्रो डॉ पूनम देवदत्त  निदेशक आइक्यूएसी डॉ विपिन त्यागी, निदेशक डॉ नीरज सिंघल, मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक डबास, डॉ नेहा यजुर्वेदी, उप कुलसचिव रमन शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts