सरधना (मेरठ) सरूरपुर थाना क्षेत्र के कक्केपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता फूलसिंह निवासी शामली ने पति मनोज समेत ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शामली निवासी फूल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री नीतू का विवाह गांव कक्केपुर निवासी मनोज के साथ किया था। फूल सिंह ने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक तो नीतू के साथ ठीक व्यवहार किया गया बाद में दहेज की खातिर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा कई बार उसके साथ मारपीट की गई। सोमवार को गांव के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बताया गया कि तुम्हारी बेटी नीतू की हत्या कर दी गई है और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है  इस सूचना के बाद वह अपने परिवार के साथ गांव कक्केपुर पहुंचा देखा तो उसकी पुत्री नीतू की मौत हो चुकी थी। फूल सिंह का आरोप है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है । फूल सिंह ने अपने दामाद उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सरूरपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts