मेरठ। इंटरनेशनल गल्र्स चाइल्ड डे के अवसर पर सोमवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जमसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने शहर भर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए। गंगानगर में शनि मंदिर, मेरठ कमिश्नरी, बच्चा पार्क और आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई।
नाटक में दर्शाया गया कि किस तरह बच्चियों को भ्रुण में ही खत्म कर दिया जाता है और यदि इस दुनिया में आ भी जाती हैं तो सभ्य समाज में कैसे गिद्धों की नजरें उन पर गड़ी रहती हैं। नाटक में मां दुर्गा, काली, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और मैरीकाॅम समेत अन्य महिलाओं के नामों के उदाहरण देकर बेटियों को बचाने की पुरजोर अपील की गई। दर्शकों ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में इसी तरह समाज को दिशा देने के लिए आशीर्वाद दिया। नुक्कड़ नाटक ने खूब तालियां बटोरीं और उपस्थितजनों को सोचने पर मजबूर किया। पत्रकारिता के विद्यार्थियों, काजल, तनु, खुशी, जैद, फैजान, विश्वजीत, चंचल, चिन्मया, हर्ष, साक्षी, ईशा, सिमुन, प्रशाांत, प्रियांशु, साहिल और उदित ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय किया। इस दौरान डीन प्रोफेसर बीएस निगम, प्रोफेसर नरेन्द्र मिश्र, विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक सचिन गोस्वामी, डाॅ. सुशील कुमार और पृथ्वी सेंगर भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment