मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय वार्ता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 सर्वेश स्वरूप, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल, मिनिस्ट्री ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री, भारत सरकार रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 संजीव माहेश्वरी जी ने सभी का स्वागत करके किया।
उन्होंने बताया कैलिफोर्निया में बस चुके डाॅ0 सर्वेश स्वरूप की जन्मस्थली मेरठ ही है व उनके पिता डाॅ0 यू एन माथुर, मेरठ काॅलेज में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। डाॅ0 सर्वेश स्वरूप ने अपने व्याख्यान में बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को जीवन के हर रूप में उतारा जा सकता है। उन्होंने दुनिया को आठवें आश्चर्य के रूप में ख्याति प्राप्त अमेरिका के हूवर बाँध की विषमताओं, कार्यपद्धती व निर्माण के ऊपर विद्यार्थियों से विस्तृत जानकारी साझा की। हूवर बाँध की क्रियाविधि पर डाॅ0 स्वरूप में एक लघु विडियो भी छात्रों को दिखाया भूकम्प एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से किस प्रकार से सुरक्षित निकला जाये व क्या सावधानी बरतनी चाहियें, इस पर व्यापक जानकारी साझा की। विद्यार्थियों ने उनसे काफी प्रश्न किये, जिनका उत्तर डाॅ0 स्वरूप ने बहुत ही सहज व सरलता से दिया।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहन जी गुप्ता ने डाॅ0 स्वरूप से अपनी जन्मस्थली मेरठ आने का निमंत्रण एवं आईआईएमटी में उनका हार्दिक स्वागत है ऐसा संदेश दिया व इस वार्ता के आयोजन  के लिये सभी को बधाई दी। आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों से निश्चित ही विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के संचालन का कार्य कार्यक्रम की  काॅर्डिनेटर डाॅ0 शुभा द्विवेदी ने किया। अंत में श्री नितिन अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विख्यात सिंघल, श्री सहदेव सिंह तोमर जी का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts