क्रूज ड्रग्स मामले की सीबीआई करे जांच
नई दिल्ली (एजेंसी)।मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है और कहा गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की चल रही जांच में अवरोध देखने को मिले हैं। इसके साथ ही याचिका में शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार को गवाह सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए निर्देश देने की मांग भी की गई है।
यह याचिका वकील एमएल शर्मा ने दायर की है और मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को लेकर उठाए गए सवालों पर खड़े हुए विवादों का भी उल्लेख किया है।

No comments:
Post a Comment