सरधना (मेरठ) नगर में आदर्श नगर स्थित मंदिर में धर्म की प्रभावना एवं बच्चों के अंदर धार्मिक संस्कार हेतु विद्योदय संस्कार जैन पाठशाला के दौरान बच्चों को दीपावली के अवसर पर पटाखे ना चलाए जाने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई ताकि देश को विभिन्न प्रकार की हानि से बचाया जा सके । मुनि श्री वीर सागर जी, विशाल सागर जी, धवल सागर जी महाराज की प्रेरणा से चलाई गई संस्कार पाठशाला में कार्यक्रम अध्यक्षा- श्रीमती प्रियंका जैन ,मंत्री -श्रीमती रश्मि जैन एवं कोषाध्यक्ष- श्रीमती स्वाति जैन ने कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान दीपक व कैंडल सजाओ प्रतियोगिता हुई। कमेटी के मेंबर एवं शिक्षिकाएं वहां पर मौजूद रही। जिसमें कमेटी के संरक्षक पंकज जैन (सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष) पंकज जैन पटवारी, एवं वीर विशाल धवल सेना द्वारा वहां पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के लिए चुनाव किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कार पाठशाला कमेटी द्वारा दिए गए । जिसमें प्रथम पुरस्कार शौर्य जैन ,स्वस्ति जैन, पुरवांश जैन एवं सिद्ध जैन । द्वितीय पुरस्कार अरिहंत जैन ,अंशिका जैन, यति जैन,परास जैन। प्रत्यय पुरस्कार अंश जैन , आन्या जैन, आगम जैन रहे। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण वीर विशाल धवल सेना द्वारा किया गया। बच्चों का उत्साह देखकर सभी लोग बहुत प्रसन्न रहें।
No comments:
Post a Comment