विपुल जैन
बागपत। महामना मालवीय डिग्री कॉलेज खेकड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी अमित धामा कस्बा खेकड़ा की स्पोर्ट एंड फिटनेस एकेडमी में पहुंचे और  बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। 
इस मौके पर अमित धामा ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि संसाधनों का अभाव है। यदि यहां की प्रतिभाओं को भी खेलने- कूदने के आवश्यक संसाधन मिल जाए तो वह भी देश दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेकड़ा में खुली स्पोर्ट एंड फिटनेस एकेडमी एक बहुत अच्छा प्रयास है। इस एकेडमी के खुलने से अब यहाँ के बच्चों को बॉक्सिंग, ताई कवांडो, डांसिंग, सेल्फ डिफेंस, योगा व अन्य एक्टिविटी सीखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह अपने गृह क्षेत्र में रहकर ही अच्छी तरह से प्रेक्टिस कर सकेंगे। उन्होंने एकेडमी की दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की कामना की। एकेडमी के अध्यक्ष नीरज रंगा, महासचिव अंकित तोमर तथा उपाध्यक्ष आंचल रामनारायण ने अमित धामा का एकेडमी में पहुंचने पर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts