मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी अकेडमी में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन जी ने गांधी जी के आदर्शों के विषय में छात्रों को जानकारी देकर किया। आईआईएमटी समूह के एमडी श्री मयंक अग्रवाल जी ने बच्चों को अहिंसा का संदेश दिया। एकेडमी मे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन जैसे क्विज, लघु नाटिका ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जूनियर विंग के बच्चों ने स्वच्छता, स्वतंत्रता, गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी से संबंधित पोस्टर बनाएं तथा स्वच्छता और स्वतंत्रता पर बहुत सुंदर लघु नाटिका का मंचन किया। मिडिल विंग के छात्र-छात्राओं के लिए गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी से संबंधित इंटर हाउस क्विज  का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी हाउस प्रथम स्थान पर तथा नेहरू और पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर विंग के छात्र छात्राओं ने दांडी मार्च पर बहुत सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें 1930 के अंग्रेजों के बनाए कानून को तोड़ने का मंचन बहुत सुंदर ढंग से किया गया। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने बच्चों को अहिंसा के पथ पर चलने और लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान-जय किसान के विषय में जानकारी प्रदान की तथा बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। 

छात्रा बसु शर्मा ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रिया गौतम और प्रिया अग्नि सिरोही ने किया। कार्यक्रम मे युक्ति, नवनीत ,कीर्ति, अनन्या, रिया, बसु, अंजलि, लकी, आयुष तेवतिया, फरहान, भव्य, नवनीत ,कीर्ति आदि बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उप प्रधानाचार्या बबीता पाराशर जी ने बच्चों के प्रयास को सराहा तथा मिडल विंग कोआर्डिनेटर पायल सक्सेना एवं प्राइमरी कोआॅर्डिनेटर प्रिया और प्री प्राइमरी कोआॅर्डिनेटर रीना असेजा की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोमा वर्मा, अनु अग्रवाल, वैशाली, निरुपमा, दीपशिखा बेंथम आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts