कहा- किसानों ने बंद नहीं किया था दिल्ली बार्डर

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस खुद ही बैरिकेडिंग हटा रही है। किसान पहले दिन जहां बैठा था, वह आज भी उसी धरना स्थल पर है।
राकेश टिकैत रविवार को सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचे। वहां उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मीडिया से बातचीत में टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं ले रही है। इस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। महीनों से
किसान गर्मी, सर्दी और बरसात के दिनों में भी धरने पर बैठे हैं, मगर सरकार सुनने को तैयार नहीं है। जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा, आंदोलन समाप्त नहीं होगा। दीपावली का बड़ा त्‍योहार भी किसान सड़कों पर ही मनाएंगे। यही हाल रहा तो आने वाली होली का त्योहार भी किसान धरना स्थल पर ही मनाएंगे।
वह रविवार को एक कार्यक्रम में हापुड़ होते हुए सिवाया टोल प्लाजा पर आए। यहां के बाद दौराला हाईवे स्थित हॉस्पिटल में भर्ती भाकियू के एक कार्यकर्ता को देखने पहुंचे। वहां से उनका काफिला दौराला के गांव दशरथपुर पहुंचा, जहां 28 अक्टूबर को हाईवे पर छुटमलपुर डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से दशरथपुर गांव निवासी शिवम की मौत हो गई थी, वहां पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts