मुंबई (एजेंसी)। देशभर में कोरोना के मामले पहले की तुलना में कम हो गए हैं लेकिन अभी इसका कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में अभिनेत्री-राजनेता उर्मिला मातोंडकर भी इसकी चपेट में आ गईं।
अभिनेत्री ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेत्री ने ट्वीट अपनी स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी अभी तक उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोना की जांच करा लें।
आगे उन्होंने लिखा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर में ही मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। आप सभी से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों एक बार कोरोना की जांच करवा लें। साथ ही इस दीवाली के त्यौहार में भी सावधानी बरतें।

No comments:
Post a Comment