मेरठ। शनिवार को गढ रोड कैलाश पुरी में फ्रेश मांइड स्टूडियों में डंास  वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें डांस प्लस 4 व डीआईडी 6 के फाइनलिस्ट रिंकू ने बच्चों को डांस की बारिकिंया समझायी।  वर्कशॉप का शुभारंभ गौ रक्षा की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा ने किया। डायरेक्टर शिवम सेन व हर्षिता ने बताया डांस प्रतियोगिता के लियेबच्चों की प्रतिभा का खोजा जा रहा है। तान्या वर्मा ने बताया कि आए दिन  कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। कभी शिक्षा को लेकर कभी राशन को लेकर कभी दवाई को लेकर आदि चीजों को लेकर संस्था कार्यक्रम  आयोजित कर रही है। डांस वर्कशाॉप उसी की हिस्सा है। जिससे बच्चों के  अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला  जा सके। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts