अब आनलाइन करेंगी भवनों का लोकार्पण

मेरठ। प्रदेश की राज्यपाल का दौरा रदद होने से सभी तैयारियां धरी रह गई बताया जाता है कि दौरा रदद होने के पीछे लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर किसानों में चल रहा असंतोष है। बताया गया कि राज्यपाल अब ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए लखनऊ से ही चौधरी चरण सिंह विवि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगी इसके साथ ही वह 30 करोड़ रुपये की लागत से बने मूल्यांकन भवन और अन्य भवनों का लोकार्पण भी करेंगी।

बता दें कि राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर विवि प्रशासन तैयारी में जुटा था लेकिन ऐन वक्त पर उनका आगमन रदद हो गया है। वहीं राज्यपाल-कुलाधिपति के विवि आगमन को लेकर कैंपस में सभी बंद फव्वारे चालू करा दिए गए थे। विवि का सारा क्षेत्र रंगीन लाइटों से जगमगा रहा है। पत्रकारिता भवन के पास वाली सड़क को बनाया गया है। भवनों के लोकार्पण की बात करें तो 21 करोड़ रुपये की लागत से बने चार मंजिला अत्याधुनिक मूल्यांकन भवन का तोहफा विवि को मिलेगा। सीसीटीवी कैमरों से युक्त इस भवन में कॉपियां भेजे जाने से लेकर, बार कोडिंग, मूल्यांकन, मूल्यांकन के बाद नंबर फीड आदि का सारा काम इसी भवन में होगा। अभी तक ये सारे कार्य अलग-अलग होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts