गाजियाबाद।
फेस्टिव सीजन से पहले अमेज़न इंडिया ने देश भर में अपने ऑपरेशन नेटवर्क का विस्तार करने में भारी निवेश किया है, ताकि उपभोक्ताओं को शॉपिंग का लगातार तेज और विश्वसनीय अनुभव कराया जा सके। 

इस कोशिश में कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में फुलफिलमेंट सेंटर्स डिलिवरी स्टेंशन और नए सेंटर्स का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है और अपने ऑपरेशन नेटवर्क के आसपास 110,000  से ज्यादा मौसमी रोजगार के अवसर उत्पन्न किए। यह नई मौसमी स्थितियां कंपनी की फुलफिलमेंट और डिलिवरी क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगी। इससे कंपनी फेस्टिव सीजन में उपभोक्ता की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने में सक्षम होगी। अमेज़न एपीएसी, एमईएनए और एलएटीएएम में कस्टमर फुलफिटमेंट ऑपरेशंस के वीपी अखिल सक्सेना ने कहा, कि “फुलफिलमेंट और डिलिवरी नेटवर्क के आधारभूत ढांचे में लगातार निवेश से हम अपने कस्टमर को बेहतर ढंग से सपोर्ट कर सकते हैं। उन्हें वह सुविधा दे सकते हैं जिनकी उन्हें जरूरत है, इससे फेस्टिव सीजन या इसके बाद भी वह उपभोक्ताओं को लगातार तेज और विश्वसनीय डिलिवरी का अनुभव मिलेगा। हम देश में निवेश करने और अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे हम अपने विक्रेताओं को भी सक्षम बनाते हैं और इससे स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ढंग से रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। कंपनी ने उल्लेखनीय रूप से अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क का विस्तार किया। अमेज़न इंडिया ने इस साल भारत में अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क का विस्तार किया। कंपनी ने 15 राज्यों के 60 से ज्यादा फुलफिलमेंट सेंटर में अपने भंडारण की क्षमता में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की। कंपनी ने विक्रेताओं को 43 मिलियन क्यूबिक फीट जगह ऑफर की। इसके अलावा कंपनी ने गुड़गांव, पटना, अहदाबाद, कोयंबटूर, लखनऊ और हैदराबाद में लार्ज अप्लायंसेज और फर्नीचर की श्रेणियों के लिए नए एक्सक्लूसिव फुलमिलमेंट सेंटर लॉन्च किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts