मेरठ : भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने लगातार दूसरे साल त्यौहारी मौसम की आमद पर ’द बिग बिलियन डेज़’ का आयोजन किया था जिसमें पूरे देश से किराना कारोबारियों एवं रिटेलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 10 अक्टूबर 2021 को समाप्त द बिग बिलियन डेज़ के दौरान देश भर में ईकॉमर्स अपनाने वाले किराना कारोबारियों की संख्या 70 प्रतिशत रही (बीते साल के मुकाबले)। भारत के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 10,000 से अधिक पिनकोडों में 5 लाख से ज्यादा किराना कारोबारियों ने इस प्लैटफॉर्म और फ्लिपकार्ट होलसेल बैस्ट प्राइस स्टोर्स से खरीददारी की। फ्लिपकार्ट होलसेल किराना कारोबार के डिजिटलीकरण पर फोकस बनाये हुए है और इस वर्ष के बिग बिलियन डेज़ पर इस प्लैटफॉर्म ने किराना सदस्यों की तादाद में 30 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। 

 फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हैड आदर्श मेनन ने कहा, ’’लगातार दूसरे साल बिग बिलियन डेज़ की कामयाबी के लिए हम अपने सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस त्यौहारी आयोजन को जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है उससे हम बहुत प्रसन्न हैं और हमें यकीन है कि इससे रिटेल ईकोसिस्टम को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। तकनीक को प्राथमिकता देने वाला हमारा दृष्टिकोण छोटे व्यापारों को वृद्धि करने में मदद दे रहा है और इसके चलते ईकॉमर्स को अपनाने की दर बढ़ी है तथा डिजिटलीकरण की गति में तेज़ी आई है। ज्यादा लचीले और स्वावलंबी बी2बी ईकोसिस्टम व उसके साथ डिजिटलीकरण की ताकत का संयोजन आगे चलकर बहुत लाभकारी साबित होगा। इसके साथ हम किराना और रिटेलरों के लिए डिजिटलीकरण के ज़रिए अपनी सेवाओं और पेशकश को बेहतर बनाते रहेंगे।’’फ्लिपकार्ट होलसेल के क्रेडिट सपोर्ट की सुविधा का सदस्यों ने बड़े पैमाने पर उपयोग किया, लगभग 1.5 लाख किराना कारोबारियों को 14 दिनों तक के ब्याज मुक्त क्रेडिट की सुविधा पेश की गई। यह क्रेडिट ऐंड-टू-ऐंड डिजिटल प्रोसैस और बाय नाउ पे लेटर विकल्प के माध्यम से दिया गया। इस सुविधा के अंतर्गत बैंकों और फिनटैक् कर्जदाताओं की सहभागिता से रु. 10,000 से लेकर रु. 25 लाख तक का क्रेडिट दिया जाता है। अपने बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसिस सहभागियों के साथ यह प्लैटफॉर्म बिग बिलियन डेज़ के दौरान विभिन्न श्रेणियों में अपने सदस्यों को रु. 165 करोड़ का क्रेडिट उपलब्ध करा सका है। दफ्तरों और संस्थानों ने भी ईकॉमर्स को अपनाया; 5,400 से ज्यादा ग्राहकों ने इस बिग बिलियन डेज़ पर अपनी थोक खरीद में जीएसटी फायदों का दावा किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts