मेरठ : आज अमेज़न इंडिया ने देश में डिजिटल अंतर को दूर करने और वंचित समुदायों के विद्यार्थियों को डिजिटल डिवाईसेस की उपलब्धता बढ़ाने के अपने उद्देश्य की घोषणा की ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके इस उद्देश्य के साथ त्योहारों की खुशी बढ़ाने के लिए कंपनी ने अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2021 के साथ-साथ डिलीवरिंग स्माईल्स अभियान के लॉन्च की घोषणा की
अमेज़न इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कोविड-19 महामारी ने न केवल शिक्षा में बल्कि आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता में मौजूद गंभीर डिजिटल अंतर पर ध्यान केंद्रित किया है इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वंचित समुदाय के युवा हुए हैं हमारे ग्राहकों कर्मचारियों और पार्टनर्स की मदद से हम युवाओं को डिजिटल डिवाईस द्वारा सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि यह अंतर खत्म हो सके और उन्हें अपने परिवारों के लिए ऑनलाईन शिक्षा व आवश्यक सेवाएं मिल सकें यह देश के कोने-कोने में अमेज़न इंडिया के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल की खुशी पहुंचाने और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का हमारा प्रयास है। ’’
इस साझेदारी के बारे में सुमित तयाल सीओओ गिव इंडिया ने कहा पिछले 18 महीनों में डिजिटल अंतर बढ़ गया है। लाखों वंचित विद्यार्थी डिजिटल डिवाईसेस का खर्च नहीं उठा सकते, जो उनकी शिक्षा के लिए जरूरी हैं। अमेज़न इंडिया का डिलीवरिंग स्माईल्स अभियान सरल, प्रभावशाली और स्केलेबल तरीके से इस अंतर को दूर करने में मदद करेगा और उन लोगों को लाभान्वित करेगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’
अंशु गुप्ता फाउंडर डायरेक्टर गूंज ने कहा दान करने का हम सभी का तरीका अलग-अलग होता है। पिछले दो दशकों में गूंज सरल और आसान तरीकों का सृजन कर रहा है, जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति समाज को अपना योगदान दे सकता है और किसी अन्य व्यक्ति की जिंदगी में परिवर्तन ला सकता है। वो ऐसी चीजों को दान में दे सकता है, जो फेंके जाने पर हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकती हैं। हमें उम्मीद है कि गूंज एवं अमेज़न के साथ यह साझेदारी अनुपयोगी और बेकार पड़े सामान को विकास के कार्य में लगा सकेगी। हमें उम्मीद है कि इससे अन्य कंपनियां एवं लोग भी यह काम करने के लिए प्रेरित होंगे और बेकार पड़ा ढेर सारा सामान कचरे में फिंकने से बच जाएगा।  
मनदीप मनोचा को-फाउंडर एवं सीईओ कैशिफाई ने कहा संगठन के रूप में हमारा मिशन किसी भी डिवाईस को बेकार पड़े रहने से बचाना है। हमारे अभियान ‘डोनेट फॉर एजुकेशन’ के साथ हम ई-लर्निंग के क्षेत्र में परिवर्तन ला रहे हैं। ’’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts