शामली।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा के संभावित प्रत्याशी बिजेन्द्र सिंह मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर 300 बिजली यूनिट फ्री व बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर आम आदमी को राहत देने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है, जबकि 170 प्रत्याशियों की पार्टी द्वारा घोषणा की जा चुकी है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को बिजेन्द्र सिंह मलिक कैराना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी बेसिक सुविधाओं को देने के लिए काम कर रही है। जब तक आम आदमी की बेसिक सुविधाऐं पूर्ण नही होगी उसकी तरक्की भी नही हो पायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषणा की गई है कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री, 400 यूनिट पर आधी व 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहने का अपना वादा पूरा करेगी। बिजली के बिल माफ करने की रणनीति पर भी विचार विर्मश किया जा रहा है। जिस प्रकार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा सरकार के बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी बजट में से 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करते हुए प्राईमरी स्कूलों की दशा को बदला जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं से दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता भी लाभावित होते है। उनकी पार्टी बेरोजगारी व किसानों की मूलभूत समस्या पर सीघ्र ही कुछ अच्छी घोषणा करने वाली है। सांसद संजय सिंह द्वारा तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया गया। केन्द्र व प्रदेश सरकार की असफलता किसी से छुपी नही है। आम आदमी पार्टी आम आदमी की बेसिक जरूरतों को पूरा कर डवलपमेंट करने का काम करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts