तकनीकी व्यवसायिक, स्वास्थय शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी है ’’संस्कार शिक्षा’’ - डॉ. सुधीर गिरि

-वर्ष 2021 में देश एवं विदेश के 100 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों/संस्थानो के साथ अलग-अलग ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ करने वाला प्रथम विश्वविद्यालय बना वेंक्टेश्वरा- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति 

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में  वर्ष 2021 में एक और सुनहरी उपलब्धि दर्ज हुई है। देश के ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत विश्व के 140 से अधिक देशो में अपने ’’मूल्यपरक शिक्षा’’ के संस्थान संचालित करने वाले ’’ब्रहमकुमारीज प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय’’ माउण्ट आबू द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान शानदार चिकित्सीय एंव मानवीय सेवाओ के साथ-2 ’’ऑनलाईन विश्वस्तरीय मूल्यपरक शिक्षा’’ देने के लिए विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि को ’’ग्लोबल पीस एण्ड वैल्यू एजूकेशन एक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया गया। डॉ. सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित एक शानदार समारोह में ’’एजूकेशन एवं रिसर्च विंग’’ के चेयरमैन डॉ. बी.के. मृत्युंजय एवं देश व दुनिया की कई जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में यह अवार्ड ग्रहण किया।




ग्लोबल पीस एंण्ड वैल्यू एजूकेशन एक्सीलैन्स अवार्ड 2021’’ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि कोविड की विषम परिस्थितियों एंव चुनौतीपूर्ण माहौल में ’’टीम वेंक्टेश्वरा’’ ने शानदार काम करके हजारो मरीजो को ठीक करने के साथ-2 शानदार मूल्यपरक शिक्षा देने का काम किया। उसी के सुखद फलस्वरूप ये प्रतिष्ठित पुरस्कार संस्थान की झोली में आया है। हम ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय के दुनिया भर में फैले संस्थानो के साथ मिलकर ’’वैल्यू एजूकेशन’’ के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेगे। विश्वविद्यालय को मिले इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में मुख्य रूप से देश के जाने माने साहित्यकार/कानूनविद् डॉ. श्रीगोपाल नारसन, डॉ. एण्ड्रयू रिचर्डस, डॉ. स्वेतलाना, ब्रहमकुमारीज, यू.के. मुख्यालय के पीटर वॉन, डॉ. विवेक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं इन्दौर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजीव शर्मा समेत हजारो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि को बधाईया देने वालो का तांता लग गया, जिसमें प्रमुख रूप से कुलपति डॉ. पी.के. भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ. आर.एन. सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, विकास कौशिक, डॉ. राजेश सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ. सी.पी. कुशवाह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts