परीक्षितगढ़  lकेंद्रीय सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को ऐतिहासिक नगरी मेरठ के कस्बा परीक्षितगढ़ में प्राचीन धरोहर धार्मिक स्थल गांधारी  तालाब पर तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी की लगभग 50 एन एस एस स्वमसेविकाओ ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना शर्मा के निर्देशन मेँ स्वच्छ भारत अभियान -2 मेँ गांधारी परिसर मेँ एक टाइम प्रयोग होने वाली  लगभग पांच किलो प्लास्टिक को एकत्रित कर नगर  पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन टीपू को सौंपी ताकि वो इसे नष्ट करा सकें l

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन टीपू द्वारा फीता काटकर की गई और स्वच्छता शपथ कैलेंडर लांच किया गया। कार्यक्रम अधिकारी  डॉ भावना शर्मा  ने कहा जिस अभियान से नेहरू युवा केन्द्र व एन एस एस स्वमसेवक और स्वमसेविकाएँ जुड़ जाती हैँ वो अभियान सफलता  प्राप्त करता ही करता है ये इन स्वमसेविकाओं के समर्पण का प्रतीक है ।अध्यक्ष अमित मोहन ने इस नेक कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और हर संभव  मदद  का आश्वाशन  दिया ।अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला  ने सभी स्वमसेविकाओं का उत्साह वर्धन किया l कार्यक्रम की सफलता  का श्रेय नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद सलीम, अंकित गोयल, काजल, चीनू, तनु, शबीला,कामिनी, प्रियंका, शालू, सियाका, ज्योति भारती, निक्की को देते हुई सभी का आभार व्यक्त किया l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts