मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  के एक्टिविटी क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से कोविड.19 के दृष्टिगत इम्यूनिटी वर्धन विषय पर अतिथि व्याख्यान हुआ।  कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना के समय में इम्यूनिटी का ध्यान कैसे रखें इस पर डॉ राहुल बंसल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन सुभारती मेडिकल कॉलेज ने अपना ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया।




 उन्होंने अपने व्याख्यान में  इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्राकृतिक साधनों पर जैसे कि प्राकृतिक भोजन ,व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान आदि बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर प्रकाश डाला। साथ ही फास्ट फूड एंटीबायोटिक और तनावपूर्ण जीवन किस तरह मानव जीवन के लिए हानिकारक है इसकी भी चर्चा की ।यह कार्यक्रम विशेषकर छात्राओं के लिए ऑनलाइन गूगल मीट  आभासीय मंच पर  संपन्न किया गया। कार्यक्रम की संरक्षिका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण प्रदीप रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एक्टिविटी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ  वेणु वनिता ने किया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी सम्मानित शिक्षिकाओं एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सहभागिता की । सम्मानीय अतिथि डॉ राहुल बंसल का परिचय सहसंयोजिका स्मृतियादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम में दीपक राठी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts