मिशन शक्ति के तहत  कनोहर लाल डिग्री कालेज में वेबिनार का  आयोजन 


मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  की महिला उत्पीडऩ एवं रोकथाम समिति द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत  महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सम्माननीय अतिथि वक्ता डॉ रेनू अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विभाग इस्माइल कॉलेज मेरठ एवं मोटिवेशनल काउंसलर अभ्युदय योजना ने कन्या भू्रण हत्या एवं समाज में हो रहे महिला उत्पीडऩ पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत  किया। 



  उन्होंने  महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों एवं कन्या की होने की सूचना से गर्भपात एवं उन्हें किस प्रकार प्रताडि़त किया जाता है उनके अनुभवों और विचारों को डिजिटल माध्यम द्वारा शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं एवं छात्राओं के साथ साझा किया गया ।।उन्होंने अपने विचारों द्वारा छात्राओं को स्वयं आत्मनिर्भर होने वह अपने आसपास भी लड़कियों व महिलाओं को जागरूक करने की ओर प्रेरित किया। इस व्याख्यान द्वारा छात्राएं लाभान्वित हुई तथा शिक्षिकाओं को भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम की संरक्षिका प्राचार्य डॉ किरण प्रदीप रही। उन्होंने  छात्राओं को सौम्य रहते हुए अपने विवेक से कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम की संयोजन डॉ ज्योत्सना एवं डॉ वेणु वनिता ने किया तकनीकी सहयोग दीपक राठी  ने प्रदान किया।अंत में महिला उत्पीडऩ एवं रोकथाम समिति की समन्वयक डॉक्टर ज्येत्सऩा ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित किया गया इसमें महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताओं ने भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts