योजना के तहत बेहतर सेवा देने वाले चिकित्सालयों को भी मिलेगा सम्मान
सीएमओ कार्यालय में सांसद व सीडीओ करेंगे सम्मानित
मेरठ, 22 सितम्बर 2021। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन साल बृहस्पतिवार (23 सितम्बर) को पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर जनपद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाभ लेने वाले दस लाभार्थियों व आयुष्मान भारत योजना पर बेहतर कार्य करने वाले दो सरकारी व दो निजी चिकित्सालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दिशा निर्देश जारी किये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया- दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया जाएगा। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी शंशाक चौधरी जिले के 10 आयुष्मान कार्ड धारक, जिन्होंने योजना का लाभ लिया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया- इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना पर बेहतर कार्य करने वाले मेडिकल कालेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर व निजी अस्पताल लोकप्रिय व अप्सनोवा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया विभाग का पूरा प्रयास है कि योजना का लाभ हर हाल में हर लाभार्थी तक पहुंचे।
योजना की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23सितम्बर 2018 में हुआ था। जनपद में कुल 12.55 लाख लाभार्थी हैं, जिसमें से 2.67 लाख के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 16154 लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में उपचार का लाभ ले चुके हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बचे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध चिकित्सालयों की जानकारी टोल फ्री नम्बर 180018004444या 155555 पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है। एंडरॉइड फोन पर उपलब्ध ऐप आयुष्मान सारथी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया जिले में 62 चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं, जिसमें 15 सरकारी व 47 प्राइवेट हैं।
No comments:
Post a Comment