मेरठ : भारत के नंबर 1 दर्द निवारक क्रीम ब्रांड मूव ने अपना नया कैंपेन ‘जिंदगी के बीच दर्द ना आये’ लॉन्च किया है दो ब्रांड वैरिएंट्स मूव और मूव स्ट्रॉन्ग के लिए दो फिल्मों का उद्देश्य हर उम्र की महिलाओं को अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है जहां शरीर का दर्द किसी प्रकार से बाधक नहीं बनेगा मजबूत महिलाओं की कहानी वाली फिल्में इस बात पर भी जोर देती हैं कि कैसे परिवार उन्हें अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता कर सकते हैं।
रेकिट के रीजनल मार्केटिंग डायरेक्ट, साउथ एशिया हैल्थ और न्यूट्रीशियन श्री दिलेन गांधी ने कहा इसके लॉन्च के बाद से मूव के विज्ञापनों में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं तक पहुंचने और उन्हें हासिल करने के बीच में आने वाली चुनौतियों या दर्द के बावजूद कहीं भी नहीं रुकती हैं। यह अभियान फिर से महिलाओं और परिवारों का उत्सव है जो एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं और कोई भी बाधा सामने आने के बावजूद ‘मजबूती’ के साथ वापसी करते हैं। जहां हमारे उत्पाद दर्ज से जूझ रहे किसी भी व्यक्ति के द्वारा प्रभावी रूप से इस्तेमाल किए जा सकते हैं, वहीं हमारे विज्ञापन उन सभी महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं जो अपने सपनों और अपने प्रियजनों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार अतिरिक्त प्रयास करती हैं।”
1986 में भारत में लॉन्च के बाद से मूव महिलाओं की मदद कर रही है और उनकी जरूरत के उत्पादों की पहचान कर रही है जो उन्हें सीमाओं को तोड़ने में मददगार हो सकते हैं। पुरुष और महिलाओं दोनों में व्यापक रूप से लोकप्रिय ब्रांड उन लोगों को समर्थन देने पर विचार कर रहा है जो खुद को बेचौनी और शरीर दर्द की स्थिति से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं यह शरीर में दर्द की समस्या से जूझ रहे हर व्यक्ति को एक उत्पाद के माध्यम से मूव अप’ (आगे ले जाने) और सहायता करने का प्रयास कर रहा है, जो उन्हें अच्छा महसूस करा सकता है और दर्द से मुक्त जीवन की ओर ले जा सकता है। मूव ने तेज दर्द से निजात दिलाने के लिए 2019 में डाइक्लोफेनैक सोडियम से युक्त अपना एक वैरिएंट लॉन्च किया था, जो जल्दी से राहत देने में सहायक होता है।
No comments:
Post a Comment