सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सभी को साथ लेकर चलना ब्राह्मण समाज की हमेशा से प्राथमिकता रही है यह विचार भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने एक सभा में व्यक्त किए ।
 ब्राह्मण समाज की ओर से भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंडित विमल शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित माया प्रकाश शर्मा तथा वार्ड 10 से जिला पंचायत सदस्य अश्विनी शर्मा का मंगलवार को गांव जुल्हेड़ा में पंडित उमेश शर्मा के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया ।
भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से सभी नेताओं को शाल भेंट किए गए तिलक किया गया तथा माल्यार्पण के द्वारा सम्मानित किया गया ।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित विमल  शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज समस्त वर्गों को साथ लेकर चलने वाला वर्ग है तथा सभी वर्गों का अद्भुत सामंजस्य ही भारतवर्ष की खूबसूरती है ।
उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध समाज  हमेशा चिंतन और मनन के द्वारा देश की राजनीति की दिशा तय करता है । उन्होंने कहा कि वह अपने समाज के बीच में आकर अत्यंत प्रसन्नता महसूस करते  हैं तथा समाज के उत्थान में उनके द्वारा भरपूर प्रयास किए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित माया प्रकाश शर्मा ने कहा की ब्राह्मण दयनीय स्थिति की ओर बढ़ रहा है और इस वर्ग की लगातार उपेक्षा हुई है जिसके कारण सरकारी नौकरियों आदि में इस वर्ग  का प्रतिशत लगातार गिर रहा है। इसके लिए समाज को संगठित होकर न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक शक्ति भी प्राप्त करनी होगी । उन्हें समझना होगा की किस प्रकार ब्राह्मण वर्ग का सम्मान बना रहे और उसी के अनुरूप निर्णय लेने होंगे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वर्ल्ड ब्राह्मण  फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग सदैव राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है तथा राष्ट्रवादी तत्वों को सदैव आगे बढ़ाने का काम किया गया है । यह सही है कि संगठन कमजोर  होने के कारण ब्राह्मणों  की स्थिति लगातार चिंता में डालने वाली है मगर इसका निराकरण इसी प्रकार होगा कि राजनीतिक क्षेत्रों में अपने लोगों को आगे बढ़ाना  होगा।
 कार्यक्रम के संयोजक पंडित उमेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । एडवोकेट संदीप शर्मा  राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगू प्रधान  नवीन त्यागी उमेश त्यागी कंवरपाल छबड़िया दिनेश त्यागी  अरिहंत जैन पंडित अजीत शर्मा विकास त्यागी संदीप शर्मा राजकुमार शर्मा  कृष्णा स्वरूप त्यागी करणपाल गोस्वामी  संजीव गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर पंडित राजेंद्र शर्मा जसड सत्यपाल शर्मा पथौली  पंकज कोशिक इकडी  नरेंद्र राठी दीपक अरोरा आदेश शर्मा आशीष शर्मा कालन्द आशीष शर्मा सचिन चौधरी  सुमित वाल्मीकि राम कुमार शर्मा एडवोकेट प्रशांत त्यागी राजू शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज और अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित ईश्वरानंद शर्मा  सरूरपुर ने की । तथा संपूर्ण समाज ने अपने इन नेताओं के सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts