मोटिवेशनल स्पीकर गुंजन गुप्ता ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों को किया प्रेरित
मेरठ। ग्लोबलाईजेशन के दौर मे आज विदेशों में भी अच्छी नौकरी के अनेक अवसर मौजूद हैं। आवश्यकता है उनके अनुसार स्वयं को तैयार करने की। यह कहना है मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) गुंजन गुप्ता का जो आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेरक व्याख्यान में छात्रों को संबोधित कर रही थीं।
कार्यक्रम की शुरूआत में शिक्षा विभाग की डीन मंजू गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए पंकजा पांडेय ने प्रेरक वक्ता गुंजन गुप्ता के बारे में छात्रों को जानकारी दी। प्रोवीसी टीएस ईश्वरी ने विश्वविद्यालय आगमन के लिये गुंजन गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
डलाॅस टेक्साॅस में हिलटी कारपोरेशन में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत गुंजन गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अच्छी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। मगर अच्छा जाॅब हासिल करने के लिये स्वयं की प्रतिभा को विकसित करना आवश्यक है। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसको पाने के लिये स्वयं को तैयार करें। विदेशों में भी भारतीयों के लिये सदैव अनेक अवसर मौजूद रहते हैं। सही ज्ञान, सही अवसर की जानकारी और उसके मुताबिक तैयारी करने से निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने विद्यार्थियों से अपने शैक्षिक जीवन के हर पल का सदुपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा की मोबाइल ऐपो में डूबे रहने से आपका समय ही नहीं आपका भविष्य भी बर्बाद होता है। तकनीक का उपयोग ज्ञान हासिल करने के लिये कीजिए, समय व्यर्थ करने के लिये नहीं। शैक्षिक जीवन में की गयी मेहनत आपके करियर की ऊंचाईयां निर्धारित करती है।
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डाॅ केके सिंह, डा. नीरज साहनी, डा. सतीश शर्मा, डा. एनके पुरोथी, डा. भानु प्रताप, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा को सम्मानित किया गया। अंत में डा.मंजू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts