मेरठ।
हाईलॉस फीडरों पर बिजली चोरी रोकने तथा लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली टीमों ने मॉर्निंग रेड की। अलग.अलग इलाकों में आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि बिजली चोरी की तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी।

एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा अधीक्षण अभियंता शहर विजयपाल के निर्देशन में अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी, उपखंड अधिकारी तृतीय पंकज उपाध्याय एवं अवर अभियंता दुष्यंत, आरके कुशवाहा, परविंदर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने सदर बाजार और बेगमपुल बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।

एसडीओ मनोज कुमार, अवर अभियंता मनोज कुमार, मुकेश पाल के नेतृत्व मे एल ब्लॉक उपकेंद्र के क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोग विद्युत चोरी करते पकड़ा। अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने बताया कि बिजली चोरी के मामलो में विद्युत अधिनियम की धारा.135 मे प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करा दी गई है। उनका कहना है कि इसी प्रकार बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध आगे भी सख्त विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts