मेरठ।
2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया शुरू की है। 16 से 25 सितम्बर तक कांग्रेस कार्यालय में टिकट चाहने वाले आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आवेदक को 11 हजार रुपए का ड्राफ्ट जमा कराना होगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी नेताओं से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। टिकट के आवदेकों को अपने आवेदन के साथ 11 हजार रुपए का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का बैंक ड्राफ्ट भी देना होगा। मेरठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने जनपद की सिवालखास, किठौर, हस्तिनापुर, सरधना और मेरठ दक्षिण विधानसभा सभा क्षेत्रों के आवेदन के लिये प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर को प्रभारी नियुक्त किया है, जो जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बुढ़ाना गेट पर आज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक उपस्थित रहकर विधानसभा के प्रत्याशियों के आवेदन जमा करेंगे। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तय की गई है। इसके  चयनित उम्माीदवार का पूरी खाका खंगाला जाएगा। कोई  भी उम्मीवाद पर दाग नजर आया  तो उसको टिकट  मिलना मुश्किल होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts