साजिद कुरैशी की रिपोर्ट मेरठ - युवा रालोद नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बासा टिकरी निवासी शहीद अजय के सम्मान में कोई भी मांग पूरी न होने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने बताया कि शहीद अजय 17 फरवरी 2019 पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए 19 फरवरी 2019 को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा सरकार द्वारा शहीद के परिवार से बहुत से वादे किए गए थे सरकार के नुमाइंदों में शहीद के परिवार से 50 बेड का अस्पताल पतला डिग्री कॉलेज में शहीद अजय की मूर्ति और ग्राम टिकरी का नाम बदलकर सहीदनगर जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र शहीद के परिवार से किए गए वादे पूरे किए गए तो युवा रालोद को आंदोलन करने के लिए होना पड़ेगा। 4 घंटे बाद धरना स्थल पर एस०डी०एम साहब आये और उन्होंने डी०एम से वार्ता कराने की बात कही। जिसपे युवा रालोद नेता संजय चौधरी व शहीद के पिता वीरपाल सिंह व उनकी माता जी, रामबोस व विनेश डी०एम से वार्ता करने गए। डी०एम साहब से एक हफ्ते बाद जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आश्वासन दिया व ए०डी०एम सिटी को धरना स्थल पर भेजकर सभी युवा रालोद कार्यकर्ताओ व किसानो को आश्वासन दिया और कहा कि शहीद के माता पिता के सम्मान में कोई भी कमी नही आने देंगे। धरने के दौरान ही भट्टी चली और सभी ने धरना स्थल पर ही खाना खाया। इस मौके पर रामबोस दबथुवा, विनेश छुर, सोनू गुर्जर, कुलदीप हुड्डा, संजय पनवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष छात्र सभा आदित्य राठी, प्रशांत चौधरी, संदीप चौधरी, मोनू तेवतिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार, संटू गुन, प्रताप लोहिया, विक्रांत चौधरी, आरती मलिक, दीपक गुन, बबलू सरूरपुर, विजित तालियांन आदि सैकड़ो रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment