मेरठ -हस्तिनापुर सीट से विजय एक्स दिनेश खटीक  को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर उनके प्रथम मेरठ आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर में महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी  के नेतृत्व में अपनी पूरी टीम में कार्यकर्ताओं के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार तरीके से नवनियुक्त मंत्री  दिनेश खटीक का स्वागत किया. 



 स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बड़े जोश के साथ मंत्री  का स्वागत किया. लक्ष्मीकांत वाजपेई  के बाद यह पहला मौका है जब मेरठ विधानसभा सीट से किसी विधायक को मंत्री बनाया गया. इसलिए हस्तिनापुर  सीट से विधायक दिनेश खटीक को मंत्री बनाए जाने पर पूरे मेरठ में जबरदस्त उत्साह का माहौल था. आज सुबह 10:00 बजे से ही अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर मंत्री  का इंतजार करते रहे और जैसे ही मंत्री  का काफिला आया तो कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ मंत्री जी का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी .आफाक सैफी . शम्मी राणा .फिरोज चांद . आसिफ सैफी .सैयद अमरीन . के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी रही.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts