एटीएस ने अब मेरठ के लावड़ से युवक को उठाया
मेरठ। एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिमांड पर लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटा ली है। आठ साल पहले खतौली में धर्मांतरण के मामले में मौलाना के खिलाफ लावड़ का सौरभ गुप्ता गवाही दे सकता है। एटीएस सौरभ को अपने साथ लेकर गई है। आठ साल पहले सौरभ और उसके एक साथी का धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी सुरक्षा एजेंसी को मिली है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। अवैध धर्मांतरण और विदेश से फंडिंग लेने के मामले में फुलत के मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
जांच पड़ताल में कई सुबूत मौलाना के खिलाफ एटीएस को मिले हैं। एटीएस ने 10 दिन की रिमांड पर मौलाना कलीम को लिया हुआ है। रविवार को एटीएस की टीम लावड़ से सौरभ गुप्ता नाम के युवक को ले गई। वहीं कहा जा रहा है कि जिस तरह से मौलाना कलीम सिद्दीकी रिमांड पर राज खोल रहा है, इससे उसके करीबियों में खलबली मची हुई है। लिसाड़ीगेट, कोतवाली, नौचंदी और किठौर इलाके में कई लोग सुरक्षा एजेंसी के टारगेट पर है। रिमांड के दौरान एटीएस मौलाना को मेरठ भी ला सकती है।
बताया गया है कि एक लड़की से मेरठ के लावड़ निवासी सौरभ गुप्ता का प्रेम-प्रसंग हो गया था। जिसके बाद खतौली में सौरभ गुप्ता और उसके एक साथी का धर्मांतरण कराया गया था। मामले ने तूल पकड़ा तो उसने वापस हिंदू धर्म अपना लिया था। सुरक्षा एजेंसी को जानकारी मिली है कि सौरभ का धर्मांतरण मौलाना कलीम सिद्दीकी ने कराया था।
खतौली थाना क्षेत्र के फुलत गांव निवासी मौलाना कलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके करीबी हाफिज इदरीश को भी सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ा है। वहीं कलीम को एटीएस ने 10 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। जिसकी निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग जगह पर जाकर जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment