तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाएः सीएम चन्नी    
अरुण खोसला
चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को नए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ मीटिंग की जिसमें सिर्फ किसानों के मुद्दे को लेकर एजेंडा पारित किया गया। बाकी सभी एजेंडा रद्द कर दिए गए। किसानों के मुद्दे पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने चर्चा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि तीनों कृषि कानूनों को जल्द रद्द किया जाए। वहीँ दूसरी तरफ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम चन्नी ने अधिकारियों को दो टूक आदेश देते हुए पूरी पारदर्शिता से कार्य करने का कहा है।
कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका के अनुसार अब मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुआ करेगी और मुख्यमंत्री खुद सभी विभागों के कार्य की समीक्षा किया करेंगे। पहली बैठक में सभी मंत्रियों ने सीएम विश्वास दिलाया कि वह पंजाब की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे।
अधिकारियों को सीएम की दो टूक
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में अधिकारियों को दो टूक आदेश देते हुए कहा कि कोई भी मंत्री या विधायक मेरे नाम पर अगर कोई गलत काम करवाता है तो बिल्कुल नहीं करना, और उसकी सूचना तुरंत मुझे देनी है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि मुझे काम में पूरी तरह से पारदर्शिता चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts