सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट


सरधना
(मेरठ) मेरठ-करनाल हाईवे पर पुल निर्माण को हाईवे की खुदाई चल रही है। जिसकी वजह से हाइवे को वनवे किया गया है। जिसके चलते आए दिन हाईवे पर लंबा जाम लगता रहता  है और वाहन चालक दिन भर परेशान रहते हैं। वही जाम खुलवाने में पुलिस के पसीना छूटता रहता है । बुधवार को भी मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते वाहन चालक व राहगीर घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। बता दें कि मेरठ-करनाल हाईवे को छह लेन करने का कार्य तेजी से चल रहा है।जिसके चलते पुलों का निर्माण कार्य भी जारी है पुल निर्माण के लिए ही भूनी चौराहे पर हाईवे को वनवे किया गया है और एक टुकड़े की खुदाई भी की गई है । जिसके चलते संकरा रास्ता बन गया है हाईवे पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से आए दिन जाम लगने की समस्या बनी रहती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts