साजिद कुरैशी की रिपोर्ट मेरठ - समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अभी से जन जागरूकता अभियान चलाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए सपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के साथ ही अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने "जन जागरण साइकिल रैली" निकाली। चौधरी चरण सिंह पार्क से शुरू हुई साइकिल रैली प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश राणा और छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आशु मलिक युवा नेता डॉक्टर साकिब सईद के नेतृत्व में निकाली गई रैली। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया । यहां आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने की । सभा के दौरान सपा नेताओं ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सरकार को जगाना व चेताना है। सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ किसान लगातार धरने पर हैं, और कोई भी भाजपा नेता व मंत्री किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी, और अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान भारी संख्या में युवा छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर मेहताब मूसा, जुनेद अहमद ,बादशाह, अनस क़ुरैशी ,महबूब मोलाना, आदि ने भी विचार व्यक्त किए । 2022 में सपा को 350 से अधिक सीटें जिताने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment