मेरठ। थाना  टीपी नगर के क्षेत्र शेखपुरा में चल रहे भंडारे में एक दलित प्रसाद लेने के लिये गया तो उसे प्रसाद देने से मना कर दिया। विरोध करने पर भंडारा करने वालों ने दलित के  घर पर पथराव करतें हुए महिलाओं से मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द के कहे। जिसका विडियो वायरल हो गया। कांग्रेस के महानगर सेवा दल  ने डीएम और एसएसपी से शिकायत करते  हुएआरोपियों के  खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


 

अध्यख  विनोद सोनकर के नेतृत्व में  डीएम कार्यालय पहुंचे राजकुमार निवासी शेखपुरा ने बताया  ६ सितम्बर को  जनता शिव मंदिर में भंडारा चल रहा था। वह  मंदिर में  प्रसाद लेने के लिये गया  तो उमेश, विशाल व  आशीष ,संजय आदि ने जाति सूचक शब्द कहते हुएप्रसाद देने से मना  कर दिया। जब  उसे  उसका  विरोध किया  तो किया  उसके मारपीट करने  आरंभ कर दी। किसी तरह लोगों की मदद से वहां से जान बचा कर वहां से भागा तो उनके  घर पर आकर पथराव  कर दिया। पथराव का विरोध करने पर भाभी रेखा, भाई ासोनू, बडी भाभी ममता  के साथ मारपीट कर डाली। उसने आरोप लगाया मारपीट करने वालों ने घर की महिलाओं के कपडे  फाडने का प्रयास किया। उन्होने थाने पर आरोप लगाया पुलिस ने कार्रवार्ह करने के  बजाय उन्हे थाने में ले  जाकर बैठा लिया। इस  संबध में मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश  दिये गयेहै।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts