मेरठ।  महानगर में चारों ओर गणेश चतुर्थी की धूम रही। श्रद्धालुगणों ने गाजे.बाजे के साथ गणपति की सवारी निकाली और डीजे.ढोल की धुन पर खूब डांस किया। कोरोना महामारी में भी गणेश उत्सव पर कोई खास फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखाई दिया है। लोगों ने आज से 9 दिन के लिए घर में बप्पा को विराजमान किया और पूजा.अर्चना की। महानगर में जगह.जगह भक्त गणेश की मूर्ति को अपने घर गाजे.बाजे के साथ लेकर जाते दिखाई दिए। इस दौरान खूब नाच गाना हुआ और सब ने गणपति बप्पा मोरिया का उद्घोष किया।  
नौ दिनों तक होगी भगवान गणेश की पूजा.अर्चना
बता दें आज से लेकर नौ दिनों तक भक्त भगवान गणेश की पूजा.अर्चना करेंगे साथ ही उनके भजनों से गणेश उत्सव में चार चांद लगा देंगे। इसकी तैयारी भक्तजन बहुत दिनों से कर रहे हैं। भक्तों ने गणेश बप्पा की मूर्ति को अपने घर में विराजमान किया। साथ ही इस दौरान भक्तों में बप्पा को घर ले जाने की खुशी दिखाई दी। इन दिनों में आस.पास के लोग बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। साथ ही इन दिनों भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया जाता है। क्योंकि उन्हें मोदक बहुत प्रिय हैंए चाहें उन्हें छप्पन भोग लगा दो, लेकिन वह सब बिना मोदक के अधूरे हैं। इसके साथ ही नौ दिन बाद बप्पा की प्रतिमा को ठीक उसी प्रकार गाजे.बाजे के साथ तालाब या नदी में विसर्जित किया जाता है, जिस प्रकार उन्हें घर में विराजमान करने से पहले किया जाता है।  पहले महाराष्टï्र से  आये  लोग  इस  त्यौहार को मनाते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे इसका प्रचलन यहा अन्य धर्माे में हो गया  है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts