मेरठ । दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोली कांड के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया  है। जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार.तृतीय व डीएम के बालाजी ने आज जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण से जेल में हडकंप मच गया।  

   जिला जज व डीएम दोनो अधिकारी पुलिस बल के साथ चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचे। अचानक गाडियों के कााफिले के जेल पर पहुुंचने पर हडंकप मच गया। दोनेा अधिकारियों ने वहां बच्चा जेल, महिला बैरक, पाकशाला आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। इस दौरान कई बैरकोंको भी खंगाला गया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, कारागार अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts