वाशिंगटन,एंजेसी। अमेरिका ने अफगानी शरणर्थियों में चेचक के चार मामले सामने आने के बाद अफगानिस्तान से अमेरिका आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,ऑपरेशन एलाइज वेलकम उड़ान को सीडीसी के अनुरोध पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हाल ही में अमेरिका में आने वाले अफगानों में चेचक के चार मामले सामने आने के कारण यह सावधानी बरती गई है।उन्होंने कहा कि इन लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार अलग किया जा रहा है और सीडीसी ने उनकी पूरी तरह निगरानी शुरू कर दी है। अमेरिका में प्रवेश की एक शर्त के अनुसार यहां आने वाले सभी अफगानों को वर्तमान में चेचक का टीका लगाया जाना आवश्यक है, और एमएमआर सहित महत्वपूर्ण टीकाकरण अमेरिका में सैन्य ठिकानों पर अफगानों के लिए शुरु किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts