दीपावली के लिए तैयार की जा रही थी विस्फोटक सामग्री

एनजीटी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रख चल रहा था अवैध धंधा

 साजिद कुरैशी सरधना
सरधना (मेरठ) सरूरपुर पुलिस ने दीपावली के लिए तैयार की जा रही विस्फोटक सामग्री को भारी मात्रा में बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने आतिशबाजी बना रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आतिशबाजी दीपावली के लिए  तैयार करके स्टॉक की गई थी। 
थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गोटका गांव में कुछ लोग आतिशबाजी तैयार करके दीपावली के लिए स्टॉक इकट्ठा कर रहे हैं।जहां भारी मात्रा में घरों में चोरी-छिपे और जंगलों में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही है। सूचना पर भारी पुलिस बल ने एक मकान पर छापा मारा जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए 36 पैकेट हाइड्रो पटाखा,110 पैकेट सुतली बम पटाखे, सुतली बम और निर्मित 1010 कट्टे वह खुली विस्फोटक सामग्री आदि भारी मात्रा में बरामद किए ।पुलिस ने बताया कि लगभग कई कुंतल विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर मौके से कुछ आरोपी भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करके एक आरोपी आरिफ पुत्र इकरामुद्दीन निवासी गोटका को गिरफ्तार कर लिया,उसकी निशानदेही पर जंगल में छुपा कर रखी गई अन्य विस्फोटक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार वाले काफी दिनों से विस्फोटक सामग्री बनाने का धंधा अवैध तरीके से कर रहे थे। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। जबकि बरामद विस्फोटक सामग्री को कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पर रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य कुछ आरोपियों के बीवी आतिशबाजी बनाने की सूचना मिल रही है। जिनकी तलाश धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में एनजीटी के आदेश को ताक पर रखकर लगातार क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री बनाने का धंधा चोरी-छिपे पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दीपावली से पहले ही इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts