जिला फुटबॉल संघ के  सचिव  हरि  प्रशाद का निधन 



 मेरठ।
मेरठ में आज उस समय शोक की लहर दौड गयी जब मेरठ में  फुटबॉल को ऊंचाइयों तक  ले जाने वाले जिला फुटबॉल  संघ  के सचिव हरि प्रसाद का 82 साल  की उम्र में  अचानक निधन हो गया।  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के साथ भी खेल चुके हरि प्रसाद जी ३० वर्षो  तक  जिला  फुटबॉल संघ मेरठ के सचिव रहे।  

 सिविल लाइन मेरठ निवासी हरी प्रसाद सिंह सचिव जिला फुटबॉल संघ मेरठ का  लगभग 82 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है हरिप्रसाद का फुटबॉल खेल के क्षेत्र में बहुत लंबे समय तक सराहनीय योगदान रहा। पिछले लगभग 30 वर्षों से जिला फुटबॉल संघ मेरठ के सचिव रह।हरि  प्रसाद  सचिव काल के दौरान जिला के सैकड़ों लड़के व लड़कियों ने जिला मंडल व प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसका विशेष श्रेय उनको जाता है हरिप्रसाद जी सीजी ए विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे 

हािर प्रसाद फुटबॉल हॉकी के खिलाडिय़ों में अपने अपनी सेवा के दौरान अखिल भारतीय सिविल सर्विस हॉकी प्रतियोगिता में कई वर्षों तक  गोलकीपर के तौर पर अपने विभाग का प्रतिनिधित्व किया ।उनकी  मेहनत लग्न में सराहनीय योगदान से जिले में फुटबॉल को अब तक जीवित रखा ।जिसके लिए जिला फुटबॉल संघ मेरठ उनका आभार व्यक्त करता है हरि प्रसाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  साथ भी खेल चुके हैं । हरि प्रसाद को  फुटबॉल के साथ.साथ हॉकी का भी अनुभव प्राप्त रहा। हरिप्रसाद अपने परिवार में पत्नी व पुत्र दो पुत्र वधू 3 पौतों  को छोड़कर गए हैं । हरिप्रसाद की अंतिम यात्रा में जिला फुटबॉल संघ के जिला फुटबॉल संघ के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी  जय श्री ,जय सिंह ,वेद प्रकाश, अशोक भटनागर, राजेंद्र प्रकाश, अमर गुप्ता, राजेंद्र सिंह, हरीश ठाकुर, बाबू भाई ,राजेश यादव ,सुधीर भटनागर, पवन तोमर, गुरुदेव सिंह, पवन शर्मा, कल्लू अश्वनी आदि शामिल हुए।  हरिप्रसाद  के निधन पर जिले के खेलों से जुड़े बुजुर्ग युवा खिलाडिय़ों ने सूरजकुंड श्मशान घाट पर पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में भाव भीनी श्रद्घालजि दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts