न्यूज प्रहरी संवाद

 


मेरठ। स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 15 वें अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर में आज अंतिम लीग मैच खेले गए। जिसमें  पहलवान क्रिकेट  क्लब,क्रिकेट लवर्स,लेफार्ड,स्पोर्टसअक्स,वीडी वियार ,मकबरा डिग्गी,राइजिंंगस्टार  व जाट वर्ग ने क्वार्टर फाइनल में  प्रवेश किया। 

पहले मैच में वकास के कप्तान ने टास जीता और पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया । वकास ने 20 ओवर में 8 विकेट  पर 132 रन बनाए। राहुल ने 2, उमर सैफी ने 3 विकेट लिए। क्रिएशन  20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। अंकुर 26 रन महुल 22 रन बनाए।वकस  ने 2, वसीम को 3 विकेट मिले।दूसरे मैच में टॉस क्रिकेट लवर्स के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। क्रिकेट लवर्स  ने 20 ओवर में 10 विकट  पर 133 रन बनाए।  विनोद  49,  विनीत ने 27 रन बनाए।संदीप 2 व अंकित ने 2 विकेट लिए। स्पाट्र्स अक्स  ने 10.4  ओवरों में 1 विकेट पर 14 रन बनाएं ।रोहित 96, राघव  33 रन बनाए।  दीपक गुप्ता को 1 विकेट मिले।तीसरे मैच में टॉस पैराडाइज के कप्तान ने जीता और पहले बलेबाजी करने का फैसला किया। पैराडाइज ने 15.2 ओवर में  10 विकटो पर 90 रन बनाए।अनु 15  रन, ब्रज मोहन ने 15 रन बनाए।बॉलिंग अरमान ने 2 विकेट व अमित ने 3 विकेट लिए।  राइजिंग स्टार ने 12.2 ओवर में 97  रन बनाकर मैच जीता। अरमान ने 42 रन व गनी ने 41 रन बनाए।  मोहित को 2 विकेट मिले।आज के मुख्य अतिथि बबलू सिंह को अतर अली द्वारा मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया।बबलू सिंह ने खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच।  अतर अली व अमित राजपूत  ने बताया आने वाले शनिवार को क्वाटर फाइनल  मैच खेले जाएंगे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts