मेरठ 12 सितंबर। रविवार को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर गट्स एंड ग्लोरी कॉरपोरेट लीग एडिशन-5 पार्टनर्स टर्बो, स्टैनफोर्ड, हीगा स्पोर्ट्स, सेतिया इंटरनेशनल , चौहान स्पोर्ट्स , लेमफोर्ड बायोटेक , ओजओक्स पेन ऑयल, टाइमआउट स्पोर्टस कैफे, जीसीए स्पोर्ट्स शॉप के एलिट कटेरी का पांचवा  मैच वारियर्स किला 11 और जपाटा 11 के बीच खेला गया। जिसमें वारियर्स किला 11 ने अपना मैच 69 रनो से जीत लिया। टॉस जीतकर जपाटा 11 के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वारियर्स किला 11 की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए । जिसमें अभिषेक अहलावत ने 28 गेंदों में 26 रन और अमन चौधरी ने 29 गेंदों में 25 रन बनाए । गेंदबाजी में जपाटा 11 की तरफ से रोबिन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट और विनय ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जपाटा 11 की टीम मात्र 14.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें अभिनव ने 14 गेंदों में 13 रन और वतन ने 17 गेंदों में 16 रन  बनाए । गेंदबाजी में वारियर्स किला 11 की तरफ से अभिषेक अहलावत ने 1.3 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच  अभिषेक अहलावत(वारियर्स किला 11) को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजीके लिए चुना गया और लैम्फोर्ड बायोटेक की तरफ से उन्हें फेशियल किट से पुरस्कृत किया गया ।बेस्ट बैट्समैन अमन चौधरी(वारियर्स किला 11) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया और थर्स फार्मास्युटिकल्स की तरफ से उन्हें ओजोक्स पेन आयल से पुरस्कृत किया गया।बेस्ट बॉलर रोबिन(जपाटा 11) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया और सेतिया इंटरनेशनल की तरफ से एल्बो स्लीव से पुरस्कृत किया गया ।बेस्ट फील्डर कनिष्क(जपाटा 11) को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए चुना गया और जीसीए स्पोर्ट्स शॉप की तरफ से उन्हें रिस्ट बैंड से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर गेम सिटी एरेना फाउंडर नलिन अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts