वेक्टर जनित बीमारियों के संभावित मरीजों की जांच कराएं व दवा उपलब्ध कराएं 
 जिलाधिकारी ने किया ग्राम फाजलपुर का निरीक्षण, दिए क्षेत्र में साफ सफाई कराने के निर्देश


Meerut
 
|जिलाधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालियाना के अंतर्गत फाजलपुर क्षेत्र में डेंगू का मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम के साथ क्षेत्रीय भ्रमण करके मोहल्ले के निवासियों से कूलर तथा अन्य स्थानों पर पानी एकत्र ना करने की अपील की गई एवं क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गएl जिलाधिकारी के बालाजी आमजन से कहा कि डेंगू से घबराए नहीं ,सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है|

जिलाधिकारी के बालाजी ने स्वास्थ्य व नगर निगम की टीम को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में फॉगिंग कराएं व एंटी लारवा का छिड़काव कराएं तथा क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें| उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वह वेक्टर जनित बीमारियों के संभावित मरीजों की जांच कराएं व उनको दवा उपलब्ध कराएं|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह उबला हुआ पानी पिए तथा पूरी बहा के कपड़े पहने, घर के अंदर कूलर व अन्य स्थानों पर पानी जमा न होने दें व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें|

इस अवसर पर सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एस पी सिंह सहित अन्य चिकित्सक गण व स्वास्थ्य  विभाग व नगर निगम के कर्मी उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment

Popular Posts