मेरठ।  मवाना के तीन माह पहले चाकू से हुए हमले में घायल मोहल्ला मुन्नालाल निवासी 40 वर्षीय बिजेंद्र की  अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर शव थाने के सामने रखकर हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए। उधरए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।
बता दें कि मोहल्ला मुन्नालाल निवासी बिजेन्द्र पर 31 मई को मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस लौटते समय मोहल्ले के ही हीरो और उसके साथी सचिन निवासी मोहल्ला मुन्नालाल ने रंजिशन चाकू से हमला कर दिया था। हमले में घायल बिजेन्द्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन माह उपचार चलने के बाद रविवार को बिजेन्द्र ने की मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजनों तथा महिलाओं ने शव थाने के मेन गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने फरार चल रहे हीरो की गिरफ्तारी की मांग की और थाने के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने जल्द फरार हीरो को गिरफ्तार करने और मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शांत हो गए। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  इस संबध में कार्यवाहक थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मामले में हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। फरार चल रहे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts