पुलिस ने चार  आरोपियों दबोचा 

मेरठ। सदर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों  पर शिकंजा कसने  से उनके परिजन पूरी तरह  बौखला  गयाहै। इसका नमूना बीती रात  देखने को मिला जब जेल  भेजे गये नशे के  तस्कर ने चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर गोलियां बरसा दी। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया पकडे  गये सभी आरोपियों के  खिलाफ  कार्रवाई की जा र ही है। 

रेलवे रोड थाना पुलिस जैन नगर स्थित मंशा देवी मंदिर के पास देर रात चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि स्मैक माफिया तस्लीम का बेटा शादाब निवासी मछेरान अपने साथियों के साथ स्मैक और चरस की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस मुस्तैद हो गई और बाइक पर आने वाले सभी लोगों को रोककर जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्मैक तस्कर तस्लीम का बेटा शादाब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। इसमें पुलिसकर्मी बाल.बाल बचे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर शादाब और उसके साथी तहजीब निवासी श्याम नगर, आशु निवासी पीपलीखेड़ा खरखौदा और अनस निवासी कमेला रोड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान शादाब से एक तमंचा बरामद हुआ जबकि उसके साथियों के पास स्मैक, चरस और अन्य पैकेट मिले हैं। इसमें नशे का सामान भरा है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के दो आरोपी इमरान और सूफियान निवासी मछेरान भाग गए।   बता दें माफिया तस्लीम और उसके परिवार के पांच लोग एक सप्ताह पहले जेल गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts