सरधना (मेरठ) प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो जाने और महिला की तबीयत बिगड़ जाने को लेकर परिजनों ने सरधना सीएचसी में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सलावा गांव निवासी दीपक शुक्रवार को अपनी श्रीमती पत्नी रेनू को डिलीवरी कराने के लिए सरधना सीएससी में लाया था । बताया गया कि चिकित्सकों की लापरवाही से रेनू की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई । रेनू की बच्चेदानी फट गई जिसके चलते उसे मेरठ के लिए रेफर करना पड़ा । जिसे लेकर रेनू के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसके चलते एसडीएम अमित कुमार भारतीय सरधना सीओ आरपी शाही अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद हंगामा खत्म हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts