हस्तिनापुर ब्लॉक में  चलाया गया टीबी जागरूकता अभियान 

मेरठ ।टीबी उन्मूलन के प्रति जिला क्षय रोग विभाग का अभियान जारी है। सोमवार को टीबी विभाग की टीम ने हस्तिापुर में ब्लॉक प्रमुख व प्रधानों के साथ बैठक कर टीबी के प्रति जागरूक किया। 

 ब्लॉक हस्तिनापुर में जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, पीपीएम शबाना बेगम ने टीबी के शुरुआती लक्षणों बारे में विस्तार से चर्चा हुई। ग्राम प्रधानों व ब्लॉक प्रमुख को बताया गया  दो सप्ताह से अधिक खांसी रहना, बलगम के साथ खून आना और अचानक वजन गिरनाए टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा बुखार रहना, रात को सोते समय पसीना आना और थकान रहना भी टीबी के लक्षण हो सकते हैं।  उन्होने कहा कि   अगर आपके गांव में इस तरह  के मरीज मिलते है। तो उपरोक्त लक्षण वाले लोगों को वह टीबी की जांच के लिए हायर सेंटर में रेफर करें। विभाग का प्रयास है कि टीबी के मरीजों की जल्दी से जल्दी पहचान हो सके ताकि वह अन्य लोगों को संक्रमित न करें और जल्दी उपचार प्राप्त कर ठीक हो सकें। टीबी उन्मूलन के लिए यह पहला और जरूरी कदम है, इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए। इसी में आपकी भलाई है। उन्होने बताया टीबी का उपचार पूरी तरह निशुल्क है। सरकार की ओर से प्रति माह मरीज के खाते में  ५०० रूपये पोषण के तौर पर जाते है। इस मौक्े पर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल,जिला पंचायत राज्य अधिकारी रेनू भी मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts