मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में सोमवार को मेरठ डिस्ट्रिक अर्मचेयर बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में बाक्सिंग में 2021 में पदक विजेता खिलाडियों को क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जीडी बारीकी,भूपेन्द्र सिंहउपक्रीडाधिकारी, अजय त्यागी अध्यक्ष, पवन भार्गव सचिव नरेश त्यागी, जयप्रकाश यादव, अनु सचिव ,सतीश शर्मा ने पदक विजेताओं को पुस्कार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालो में 15से 25 सितम्बर तक कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित सीनियर पुरूष बाक्सिंग रजत पदक विजेता आदित्य प्रताप यादव, सुनील कुमार, सतीश कुमार, जावेद ,चौथी सोनीपत में आयोजित यूथ पुरूष राष्टï्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता रानी चौधरी, कांस्य पदक विजेता सिद्घार्थ , शुभम रावत, केशव शर्मा, शिवम,अंकित चपराना एवं सोनीपत में आयोजित तीसरी राष्ट्रीयजूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता की प्रतिभागी रामजीत कुमार, प्रकाश यादव संजीव कुश्वाहा व महज शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जीडी बारिकी ने कहा खिलाडियों को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए है। खेल में हारजीत तो लगी रहती है। आप लगातार मेहनत करेंगे तो आपकी मेहनत रंग लाएंगी। सम्मान पाकर खिलाडियों के चेहरे की खुशी सब कुछ बया कर रही थी।


No comments:
Post a Comment