एंटी लारवा का छिड़काव नहीं होने पर भडके जिला पंचायत सदस्य

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) शुक्रवार को जिले में डेंगू के 26 मरीज मिले जिनमें से अकेले 10 मरीज रोहटा ब्लॉक में पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग, सरकारी महकमे में हड़कंप मचा है। वहीं क्षेत्र में भी डेंगू के मरीजों की तादाद को लेकर दहशत फैल गई।इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने खंड विकास अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के सामने हंगामा करते नाराजगी जताई एंटी लारवा और दवाई का छिड़काव नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, इसे लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत करने की धमकी दी। गौरतलब है कि इस समय जिले में डेंगू का प्रकोप गहराता जा रहा है शुक्रवार को जिले भर में कुल 26 मरीजों की पहचान डेंगू के रूप में की गई  जिनमें से 10 मरीज अकेले रोहटा ब्लॉक के निकले । इस लेकर ब्लॉक के अफसरों में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर लोगों में भी डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर दहशत कायम हो गई। इस पूरे प्रकरण को लेकर खुद स्वास्थ विभाग कटघरे में खड़ा हो गया। वही इस प्रकरण को लेकर जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने खंड विकास अधिकारी राजीव वर्मा व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह से नाराजगी जताते हैं उनके सामने हंगामा किया । आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग व खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों ने गांवों में एंटी लारवा की दवाई के छिड़काव को लेकर कर खानापूर्ति की है । जब कि गांव में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है बीमारी के फैलने का खतरा बन गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधकारियों से शिकायत करने की धमकी दी और कहा कि यदि शीघ्र ही एंटी लारवा आदि दवाई का छिड़काव नहीं किया गया और मुनादी कर के दवाई वितरण नहीं की गई ,तो वे मामले को लेकर धरना प्रदर्शन तक करेंगे।  खंड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने एंटी लारवा दवाई के छिड़काव और डेंगू के मरीजों की पहचान कर उनका उपचार करने का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य रूप से सम्राट मलिक के साथ हंगामा करने वालों में छात्रसंघ महामंत्री शोएब,बबलू चौधरी,चरण,खान फिरोज, खान इमरान,अरुण कुमार व दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts