सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) प्राथमिक विद्यालय सलावा के प्रांगण में बालिका शिक्षा की आइकॉन व प्रेरक व्यक्तित्व" मीना "का जन्मदिवस ,मिशन शक्ति के संकल्प के साथ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रेरणा दाई माहौल में मनाया गया । आयोजन की मुख्य  ग्राम सलावा से ही राज्य स्तरीय भाला फेंक खिलाड़ी एवं ऊंची कूद खिलाड़ी , विशाखा तथा रिया सोम, रही।  मंडल स्तरीय खिलाड़ी खुशी सोम तथा तनु , जिन्होंने अपनी संघर्ष गाथा से  समस्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा समस्याएं तो आएंगी लेकिन हमें रुकना नहीं है ,डरना नहीं है ,डटकर सामना करते हुए आगे बढ़ना है। अपने समक्ष अपने ही गांव  की राज्य स्तरीय एवं मंडल स्तरीय खिलाड़ियों को पाकर और उनसे प्रेरणा पाकर समस्त विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न और प्रेरित हुए ।मोहन और सिमरन ने आगे बढ़कर खेलों में  अपनी रुचि दिखाई । सोफिया और आयशा ने पढ़ाई में आगे बढ़ने की अपनी इच्छा सबके सामने जाहिर की।  मीना मंच के सदस्य का गठन भी किया गया । जिसके अंतर्गत सोफिया को अध्यक्ष, शगुन को सचिव ,साक्षी को कोषाध्यक्ष तथा आयशा व उजमा को प्रेरक सदस्य के रूप में चुना गया।  प्रधानाध्यापिका गीता सचदेवा के आह्वान पर समस्त उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय की बच्चियों को खेलों के विषय में सीखने और उसमें मदद करने के लिए आश्वासन दिया ।  विद्यालय के लिए" सहयोगी हाथ "नामक एक समूह का गठन उपस्थित 6 खिलाड़ियों व पुरातन छात्रों की मदद से  किया गया । अंत में केक काटकर और बिस्किट वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । मीना मंच की सुगम  श्रीमती डिंपल ने सभी को धन्यवाद दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts