Meerut-भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमर शहीद भगतसिंह की  प्रतिमा पर उनकी जयन्ती के पावन अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया ।
इस अवसर पर भाकियू नेता विनीत सांगवान ने कहा की आज हमारा देश आजादी के क्रान्तिकारीयो के दंभ पर आजाद है, हम देश को आजाद  कराने मे शहीद हुए क्रांतिकारीयो का कर्ज किसी भी कीमत पर नही चुका सकते है ।आज सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात तो ये है की सत्ता सुख भोग रहीं तमाम राजनीतिक पार्टीयो ने आज तक आधिकारिक तौर पर युवाओ के दिलो पर राज करने वाले अमर शहीदो को शहीद का दर्जा तक नही दिया है ये आजाद भारत पर सबसे बड़ा कलंक है , और केंद्र मे बैठी सरकारो का सबसे बड़ा निकम्मापन है ।
आज देश के युवाओ को एकजुट होकर क्रांतिकारी शहीदो को आधिकारिक शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता है क्योंकि ना तो गोरे अंग्रेज जनता की आवाज सुनते थे और ना ही आज सत्ता पर काबिज ये काले अंग्रेज सुन रहे हैं । आज देश को अंदरूनी काले अंग्रेजो खतरा है जो लगातार देश की धरोहर को बेच रहे है , गोरे अंग्रेज फूट डालकर राज करते थे, ये देश को भ्रमित करके राज कर रहे है । अब देश के युवाओ को भगतसिंह जी का रूप धारण करने की जरूरत है वरना कुछ वर्षो मे ये लोग पुरा देश बर्बाद कर देंगे। 
भाकियू नेता सुशील पटेल ने बताया कि देश का किसान अभी काले कानूनो को लेकर आंदोलित है, अस्तित्व के इस धर्मयुद्ध को जीत कर भारतीय किसान यूनियन देश के सभी महान क्रान्तिकारीयो को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए देश के युवाओ को साथ लेकर आदोलन करेगी ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गौरव तेवतिया, मोनू छुर्र, सचिन डूंगर, गौरव इलमसिंह, राजन त्यागी, आदित्य चौधरी, सनी जमालपुर, अक्षय चौधरी, रफ्तार मलिक आदि उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts