साजिद कुरैशी सरधना

सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दंपति को निशाना बनाते हुए उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे डाला । पीड़ित दंपत्ति ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया राहगीरों ने भी बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका साथ दिया जिसके बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया जिनके पास से लूटा गया सामान बरामद करने के साथ बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया । पीड़ित दंपत्ति ने थाने में तहरीर देकर उक्त लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।सरधना के ईदगाह रोड नई बस्ती मोहल्ला बेरियान निवासी खुर्शीद पुत्र कल्लू ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ का रहने वाला है । सोमवार को खुर्शीद अपनी पत्नी फरहीन के साथ मोटरसाईकिल संख्या UP12AB2389 से जानसठ अपने घर जा रहे था । जैसे ही वह चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ मार्ग पर गांव अटेरना पुल से करीब 700 मीटर पहले पहुंचे तो पीछे से प्लसर मोटरसाईकिल संख्या UPISBV1190 पर दो अज्ञात बदमाश आये और हमारी मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाईकिल लगाकर हमारी मोटरसाईकिल रोक ली और मेरी पत्नी फरहीन के गले से सोने की चैन 1 तोला व एक कान की बाली करीब डेढ ग्राम छीन लिया । जब हमने शोर मचाया तो यह दोनों अज्ञात बदमाश अपनी मोटरसाईकिल से नंगला गांव की तरफ भाग लिये। मेरे द्वारा शोर मचाकर अपनी बाइक से इन बदमाशों का पीछा किया गया तो हमारा शोर सुनकर राहगीर  रोनक अली पुत्र अब्दुल वहीद ग्राम जुल्हेड़ा व अशरफ पुत्र हैदर निवासी छावनी सरधना ने भी अपनी मोटरसाइकिल से इनका पीछा किया और इन दोनों बमदशों को मोटरसाईकिल सहित सरधना में चर्च के पास पकड़ लिया। पकड़ने के बाद नाम पता पूछा और तलाशी ली मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम अर्जुन पुत्र राजबीर व पीछे बैठे लुटेरे ने अपना नाम सोनू पुत्र गिरीराज निवासीगण मौ० शिव शक्तिनगर कस्बा सरधना, बताया, तलाशी में सोनू की जेब से कान का सुई-धागा (बाली) मिली। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित ने उक्त लुटेरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts